मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में हुए विविध कार्यक्रम

बहराइच । ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ‘‘समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर’’ की थीम पर 12वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्तरों पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित हुए। स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित मुख्य समारोह का मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारियों के साथ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन से हुआ।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. चन्द्र ने सभागार में मौजूद सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलायी कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
समारोह के दौरान राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित दिव्यांग मतदाता आईकान मिथलेश जायसवाल को सम्मानित किया गया तथा 03 युवा मतदाताओं को प्रतीक स्वरूप ईपिक का वितरण किया गया। समारोह के दौरान कवि रश्मि प्रभाकर द्वारा मतदाता जागरूकता गीत, उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया खास के छात्र-छात्राओं द्वारा शस्य श्यामलाम मातरम वन्देमातरम् गीत पर समूह नृत्य, बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं मतदाता जागरूकता गीत तथा के.डी.सी. के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक, दिव्यांग मिथलेश जायसवाल द्वारा काव्यपाठ तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित रंग-बिरंगी रंगोली भी उकेरी गयी।
समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी। डीएम डा. चन्द्र ने कहा कि हम सब के लिए बड़े गौरव की बात है कि सम्पूर्ण विश्व में भारत के लोकतन्त्र की चर्चा होती है। डीएम ने पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में सम्मिलित लगभग 50 हज़ार युवा मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें मतदान करने का अवसर प्राप्त हो रहा है इसे वह कतई गवायें नहीं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। डॉ. चन्द्र ने जिले के सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने के साथ-साथ टीकाकरण कराने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘‘समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर’’ की थीम पर मनाया जा रहा है। मतदान के दौरान शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए आयोग द्वारा दिव्यांगजनों (पीडब्लूडी), महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और समाज के कमज़ोर वर्गों की सहभागिता पर विशेष बल दिया जा रहा है। अस्सी वर्ष से अधिक आयु के बुज़ुर्गों, दिव्यांगजन तथा कोविड-19 से संक्रमित या संदिग्ध कोविड रोगियों हेतु पोस्टल बैलट की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा आयोग द्वारा नामांकन की प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु आनलाइन नामांकन का भी विकल्प दिया गया है। 
समारोह को सम्बोधित करते हुए एसएसपी श्री चौधरी ने जनपदवासियों से अपील की कि आने वाली 27 फरवरी को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मज़बूत राष्ट्र एवं मज़बूत लोकतन्त्र के लिए लोकतन्त्र के महापर्व में सभी की सहभागिता बहुत ज़रूरी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। सभी सम्मानित मतदाता व कार्मिक बिना किसी भय व दबाव के अपने-अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। सीडीओ कविता मीना ने सभी आयु वर्ग के मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
समारोह का संचालन राहत जनता इण्टर कालेज नानपारा के प्रधानाचार्य डॉ. दीनबन्धु शुक्ल ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस व एसडीएम न्यायिक सुभाष सिंह धामी, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, केडीसी के प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, बीएसए अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, एनसीसी कैडेट्स, मीडिया बन्धु तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें