राजधानी में हटा वीकेंड कर्फ्यू, जानिए किन प्रतिबंधों में दी गई छूट

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार आ रही गिरावट के बीच राजधानीवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल दिल्ली बीते तीन हफ्ते से लगे वीकेंड कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया गया है। यही नहीं इसके साथ ही बाजारो में ऑड-ईवन को खत्म कर दिया है। ये महत्वपूर्ण फैसला दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकारण की गुरुवार को हुई बैठक के बाद लिया गया है। कोरोना के मौजूदा हालातों को लेकर डीडीएमए ने गुरुवार को अहम बैठक की। इस बैठक में टेस्टिंग के साथ वैक्सीनेशन पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए कई प्रतिबंधों को खत्म करने पर भी सहमति बनी। हालांकि इस बीच कुछ प्रतिबंधों को जारी रखने पर भी निर्णय लिया गया है।

इन प्रतिबंधों को हटाया गया

डीडीएमए की बैठक में गुरुवार को सबसे बड़ा जो निर्णय लिया गया। इसमें वीकेंड कर्फ्यू शामिल है। बैठक में राजधानी में लगाए जा रहे 55 घंटे के वीकेंड कर्फ्यू को हटाने पर सहमति बनी है।

  • बाजारों में ऑड-ईवन को खत्म करने का फैसला लिया गया है, अब बाजारों में सभी दुकानें पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगी
  • शादी समारोह पर भी पाबंदी कम की गई है
  • अब शादी समारोह में अधिकतम 200 मेहमानों के शामिल होने की अनुमति दी गई है
  • समारोह स्थल पर अधिकतम 200 या क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे
  • रेस्टोरेंट, बार और सिनेमा हॉल भी खुलेंगे
  • बार, रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता की ही अनुमति होगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें