20 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। कल्लूवाला बादीगढ़ पर स्थित गांव मीरापुर साउथ के जंगल में एक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने बताया कि कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान गांव मीरापुर साउथ के जंगल के नजदीक एक व्यक्ति को पकड़ा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गुरनाम सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी गांव मीरापुर साउथ थाना अफजलगढ़़ बताया। पुलिस ने आरोपी को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा। उधर थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर कच्ची शराब नहीं बिकने दी जाएगी कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें