आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या


– अल सुबह भैसों को चारा डालने जा रहा था युवक

मैनपुरी – शुक्रवार की अलसुबह पांच बजे भैसों को चारा डालने जा रहे युवक को वहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने सिर में गोली मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी 23 वर्षीय सुरेन्द्र यादव पुत्र अजीत यादव शुक्रवार की अलसुबह पांच बजे घर के पास ही बने पशुवाड़े में भैसों को चारा डालने जा रहा था। वहां पर पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने सुरेन्द्र के सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एसपी, एएएसपी ने मौका मुआयना


सूचना मिलने के बाद एसपी अजय कुमार पांडेय व एएसपी मधुवन कुमार, सीओ अभय नरायन राय मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। परिजनों से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड़ टीम ने भी जांच की।मृतका के भाई का आरोप
मृतक के बड़े भाई नरेंद्र सिंह यादव ने पुलिस को जानकारी देते हुए आरोप लगाया है कि पड़ोस के रहने वाले अधिवक्ता महेंद्र प्रताप, भाई सोमेंद्र उर्फ बिट्टू व महेंद्र की पत्नी मधु ने उसके खिलाफ कुछ समय पहले लड़ाई झगड़े का झूठा मामला दर्ज कराया था।

अधिवक्ता और उसका परिवार पशु बांधने को लेकर रंजिश मानता चला आ रहा है। आए दिन भैंस की नांद को लेकर झगड़ा होता रहता था। इन्हीं लोगों ने सुबह भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप लगाया कि वादी व उसकी मां शीतला देवी पर भी जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद किए गए अधिवक्ता सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज मलाइका ने रेड कार्पेट पर ढाया कहर