अब ऐसे बन सकते हैं अपना Driving Licence,, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

अगर आपको भी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो अब मार्च महीने से ऐसा नहीं होगा | लंबी लाइनों में आवेदनकर्ताओं को नहीं लगना होगा | दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय अगले कुछ महीनों में ड्राइविंग लाइसेंस और इससे जुड़ी तकरबीन सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने जा रहा है |

इन राज्यों में होगा आसान

देश के कई राज्यों में लाइसेंस संबंधित कामों को ऑनलाइन ही किया जाता है | जिसमें यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्य हैं | अब अन्य राज्यों में भी इस काम को ऑनलाइन ही किया जाएगा | RTO के अधीकतर कामों को ऑनलाइन करने को लेकर सरकार ने निर्देश दिए हैं |

ऑनलाइन सुविधा मिलने से आवेदनकर्ता अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन ही अपलोड कर सकेंगे | जिससे उन्हें आरटीओ ऑफिस में लंबी-लंबी लाइनों में लगना नहीं पड़ेगा |  कोशिश ये ही की जा रही है कि लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस चाहे रिन्युअल, डुप्लीकेट लाइसेंस के साथ-साथ एड्रेस चेंज और आरसी बनवाने के लिए भी आरटीओ नहीं आना पड़े |

अगर ऑनलाइन सेवा शुरू होती है तो केवल लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वाले शख्स को फिटनेस और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस आना होगा |ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज की ज्यादातर सेवाएं पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन शुरू की जा चुकी हैं |

फीस जमा करने में किया गया बदलाव

देश के करीब सभी राज्यों की परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस के लिए फीस जमा करने की व्यवस्था में बदलाव किए हैं | अब नई व्यवस्था के तहत स्लॉट बुक होते ही लर्निंग लाइसेंस के लिए पैसे जमा करना पड़ रहा है | पैसे जमा करते ही जांच परीक्षा के लिए तारीख भी अपनी सुविधा के मुताबिक मिल रहा है | इसके लिए अब परिवहन विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें