बजट में बड़ी खुशखबरी: बुजुर्गों को मिला ये तोहफा, इस उम्र के बाद नहीं भरना होगा ITR

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट संसद में पेश किया. सीतारमण ने लोकसभा में बजट भाषण पढ़ा. टैक्स हो या रोजगार हर मोर्चे पर देश को इस बजट से काफी उम्मीदें थी और इन उम्मीदों पर मोदी सरकार खरी उतरी है. सीनियर सिटीजन्स के लिए सरकार ने टैक्स को लेकर बड़ी राहत दी है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद से घोषणा की कि जब दुनिया इतने बड़े संकट से गुजर रही है, तब सभी की नजरें भारत पर हैं. ऐसे में हमें अपने टैक्सपेयर्स को सभी सुविधाएं देनी चाहिए.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल ऐलान किया. 75 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन को अब टैक्स में राहत दी गई है. अब 75 साल से अधिक उम्र वालों को आईटीआर नहीं भरना होगा. हालांकि, ये सिर्फ पेंशन लेने वालों को लाभ मिलेगा.

निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि ऐसे लोगों को टैक्स भरने में काफी मुश्किलें होती थीं, लेकिन अब इस बार उन्हें डबल टैक्स सिस्टम से छूट दी जा रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें