भाजपा सांसद की फिसली जुबान, सुभाष चंद्र बोस को बताया चंद्रशेखर आजाद- वीडियो वायरल !

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती देशभर में पराक्रम दिवस के रुप में मनाई जा रही है। इस अवसर पर इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान का स्मरण किया। साथ ही, एक समाज सेवी संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में भाग लेकर रक्तदान किया। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शंकर लालवानी की जुबान फिसल गई।

खबरों के मुताबिक पराक्रम दिवस पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस का नाम ठीक से नहीं ले पाए और उन्होंने सुभाष चंद्र बोस को चंद्रशेखर आज़ाद दिया। शंकर लालवानी का यह भाषण अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/MpPMC/status/1352996279308095490?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1352996279308095490%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjanjwar.com%2Frajniti%2Fbjp-mps-slipped-tongue-told-to-subhash-chandra-bose-chandrashekhar-azad-video-viral-717937

मध्यप्रदेश प्रदेश महिला कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये है इंदौर से भाजपा सांसद लालवानी जी अपने सामान्य ज्ञान का परिचय जब तब देते रहते हैं Face with tears of joy. इन्हें आप क्या नाम देंगे?’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें