1 मार्च से बदल रहे हैं ये नियम, आपकी जेब पर सीधा असर

New Rules from 1st March : मार्च 2021 आने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी आपको मार्च में होने वाले जरूरी बदलावों से रूबरू कराने का वक्‍त है. 1 मार्च से कई चीजें बदलने वाली हैं. इनमें आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियम चेंज हो जाएंगे. इनमें बैंकों की छुट्टी (Bank Holidays in March), LPG गैस सिलेंडर के दाम, बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के बैंकिंग लेन-देन से जुड़ा नियम शामिल हैं.

आइए डालते हैं जरूरी बदलावों पर नजर : 

March में 11 दिन Bank mein Chutti rahegi

इस साल मार्च में कुल 11 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. इनमें 5 मार्च, 11 मार्च, 22 मार्च, 29 मार्च और 30 मार्च को बैंकों की छूट्टी रहेगी. इसके अलावा 4 इतवार और 2 शनिवार बंदी रहेगी. यानि कुल 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. वहीं बैंकरों ने 15 मार्च से दो दिन की हड़ताल (Bank two-day strike) का ऐलान किया है. यानि ये दो दिन और बैंकों में कामकाज नहीं होगा.  

1 मार्च को बदलेंगे सिलेंडर के दाम

तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर के दाम को तय करती हैं. ऐसे में 1 मार्च से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. हालांकि, फरवरी महीने में कंपनियां तीन बार सिलेंडर के दाम बढ़ा चुकी हैं.   

इन बैंकों में बदलेंगे नियम

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) के विलय के कारण कुछ बैंकिंग बदलाव हो सकते हैं. इसलिए ग्राहक पहले ही बैंक ब्रांच से कन्‍फर्म कर लें. इन बदलावों में पुराना IFSC कोड बंद करने की बात कुछ मीडिया रिपोर्ट में है. 1 मार्च से इसके ग्राहकों को नया IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा. बैंक ने Tweet कर यह जानकारी दी है कि देना बैंक और विजया बैंक के ग्राहक, जो अब बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक बन चुके हैं, वह नया आईएफएससी कोड ले लें.   

1 मार्च से Corona vaccination

1 मार्च से देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को कोविड का टीका लगने लगेगा. देश के सरकारी अस्पतालों में यह मुफ्त लगेगा. प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन का पैसा देना होगा. कोरोना से बचाव की वैक्सीन 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार प्राइवेट अस्पतालों में लगेगी.  

School reopening in States

उत्तर प्रदेश और बिहार में क्‍लास फर्स्‍ट से Fifth तक के स्कूल एक मार्च से खुलने जा रहे हैं. राज्य सरकारों की ओर से इसके लिए गाइडलाइंस जारी हो चुकी हैं. हरियाणा में कक्षा 3 से 5वीं के छात्रों के लिए स्कूल पहले से खुल चुके हैं. अब 1 मार्च से पहली और दूसरी की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें