
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव, मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, जिला सदस्य नामामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला बृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकाश संवर्धन समिति, मड़िहान, प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2079 वें दिन के क्रम जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, मीरजापुर की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में प्रतिनिधि, बेतन भोगी सहकारी ऋण समिति लि0 के रूप में सम्मिलित होने के दौरान विंध्यवासिनी महाविद्यालय भरूहना के परिसर में गुग्गुल के पौध का रोपण देवमणि मिश्र संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता विंध्याचल मण्डल के साथ ग्रीन गुरु ने किया।
पौध रोपण के समय मित्रसेन वर्मा, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, त्रिभुवन नारायण सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र, शिवमणि सिंह, डाइरेक्टर उ0 प्र0 कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ,रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष, डी .सी .एफ़. मीरज़ापुर , रमा कान्त सिंह, डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक मीरज़ापुर, राम मिलन सिंह, डायरेक्टर व घनश्याम ,प्रतिनिधि साथ मे थे। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक देवमणि मिश्र को ग्रीन गुरु ने एलोवेरा का पौध उपहार स्वरूप भेट किया।
साथ ही आज के दिन एक सुगंधित पौध कामिनी का रोपण अपने आवासीय परिसर जे. पी. पुरम कॉलोनी,पटेलनगर मीरजापुर में अभिनव सिंह के सहयोग से मीरज़ापुर शहर को सुगन्धित व हरा – भरा बनाने के उद्देश्य से किया गया।










