बरेली : युवाओं को जोड़ने के लिए किया गया नौकरी संवाद कार्यक्रम

भास्कर समाचार सेवा
बरेली ।जीवन व्यतीत करने के लिए आज के समय में रुपयों की जरूरत होती है और रूपए या तो आप नौकरी करके हैं या फिर व्यापार से पैदा कर सकते हैं । वही यूथ कांग्रेस की मानें तो भाजपा सरकार में नौकरी और व्यापार दोनों की खस्ताहालत है। ऐसे में बरेली स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर नौकरी संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा प्रचार नहीं नौकरी चाहता है लेकिन केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को सिर्फ झूठे आश्वासन दे रही हैं। जबकि भाजपा सरकार ने अपने घोषणापत्र में हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। इस दौरान कांग्रेस के यूथ ओमवीर यादव ने कहा कि युवा कांग्रेस नौकरी संवाद कार्यक्रम को ग्राम स्तर तक ले कर जाएगी और युवाओं के मन की बात सुनेगी।
वही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफाक सक्लैनी ने कहा भाजपा सरकार सिर्फ जुमलेबाजी की सरकार भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि वह हर साल तो करोड़ लोगों को रोजगार देगी महंगाई घटाएगी, साथ ही किसानों की आय दुगनी करने की बात कही थी। मगर ना युवाओं को रोजगार दिया गया और ना ही महंगाई की दर कम हुई और रही किसानों की बात तो किसान अपने हक की लड़ाई के लिए 72 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने किया वही कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष मुदस्सर जमा, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव जुनेद हसन, दीपक वाल्मीकि, शमीम अहमद,संजय खान,जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव जिया जिया उर रहमान, इस्लाम बाबू डॉक्टर मेहंदी हसन,डॉक्टर नीतू शर्मा, आसिफ अली,गुड्डू, समेत अन्य लोग मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन