प्रभातफेरी में गूंजे खाटू श्याम के जयघोष,श्री खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली

भास्कर समाचार सेवा

नूरपुर।कस्बे में पहली बार श्री खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा शिव मंदिर से शहर के चारों तरफ परिक्रमा करके गली मोहल्ले से होती हुई वापस मंदिर पर पहुंची। यात्रा में भगवान श्री खाटू श्याम के जयकारों से नगर रंग मे रंग गया। श्री खाटू श्याम बाबा जी की मूर्ति स्थापना के सबंध में सोमवार को शहर में खाटू श्याम बाबा की प्रभात फेरी निकाली गई। हारे के सहारे खाटू श्याम प्यारे, खाटू बाबा सबकी सुनते है,चलो चले श्याम के दरबार के मधुर भजनों पर झूमते हुए भक्तजनों ने भगवान श्री खाटू श्याम जी के चरणों में अपनी हाजिरी लगवाई। प्रभात फेरी की शुरुआत प्राचीन मंदिर से हुई। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराई। प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालु बाबा का जयघोष करते हुए हाथों में झंडे लेकर चल रहे थे जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रभात फेरी मंदिर से शुरू हो कर शिव मंदिर,बुध्द बाजार,बाजार चौंक,व गली मोहल्लो से गुजरते हुए मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी का कई जगह आरती और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर मंदिर कमाटी के पदाधिकारीगण व भक्तजन मौजूद रहे।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें