विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ज़िला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काट कर किया शुभारंभ

मुज़फ्फरनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम तिलोरा विकास खंड जानसठ में सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में। जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किसानों एवं लाभार्थियों को संबोधित करते हुए। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया और लाभार्थी किसानों को किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र, उज्जवला गैस के चूल्हे वितरित किये गए। और संबोधन करते हुए कहा कि सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रारंभ कर रखी है। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नजर सिंह ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कार्तिक काकरान ने भी उपस्थित किसानों और लाभार्थियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराया। नज़र सिंह ने कहा कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो और जो लोग अभी तक किसी महत्वपूर्ण लाभ से वंचित हैं, उन्हें उनका हक मिले इस अवसर पर नोडल अधिकारी , भा.ज.पा .मण्डल अध्यक्ष इंदर सिंह कश्यप सहित अनेक भा.ज.पा .कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित लाभार्थियों ने अपने अनुभवों एवं मिलने वाले लाभ के लिए मोदी जी एवं योगी जी को धन्यवाद दिया। इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्राम प्रधान बालेन्द्र ने अतिथियों का स्वागत किया , शुभम आर्य ,रविन्द्र,प्रधान ,संजय ,रवि प्रधान ब्लॉक के अधिकारी गण एवं अनेकों लाभार्थी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें