मुजफ्फरनगर नगर के मेरठ रोड स्थित विकास भवन स्थित सभागार में विदेशी आईएएस कैडर के 40 आईएएस प्रतिनिधि को ज़िलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने ट्रेनिग देते हुए, और बारीकी से पुलिस और प्रशासन के काम करने के तरीकों की जानकारी देते हुए और बताते हुए की डीएम के अंडर में कितने अधिकारी और कर्मचारी काम करते हे,वही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भी पुलिस के बारे में विदेशी केडर के आईएएस को ट्रेनिग और जानकारी देते हुए,
बताते हुए की डीजीपी और कांस्टेबल के बीच में कितने पुलिस अधिकारी और कर्मचारी होते हे वही केस डायरी क्राइम लॉ एंड ऑर्डर की जानकारी भी देते हुए।