ड्रग्स केस : NCB ने बनाई 50 एक्टर, डायरेक्टर की लिस्टः सूत्र

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) बॉलीवुड ड्रग्स नेक्सस का पर्दाफाश करने में जुट गया है। कई बड़ी हस्तियों को समन भेजने के बाद, सूत्रों ने बताया है कि एजेंसी के जांच में दायरे में अब इंडस्ट्री की कई कथित ड्रग्स पार्टियां भी आ गई हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, इस समय लगभग 50 एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर NCB की नजर में हैं। शीर्ष सूत्रों ने यह भी बताया है कि ड्रग्स पार्टियां चलाने वाला एक बॉलीवुड एक्टर का क्रिकेट की दुनिया से भी संबंध है। 

NCB ने भेजा दीपिका, सारा, श्रद्धा और रकुल को समन

NCB ने बुधवार को बॉलीवुड ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, डिज़ाइनर सिमोन खंबाटा और सेलिब्रिटी मैनेजर श्रुति मोदी को तलब किया। दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को भी NCB द्वारा समन भेजा गया है जो KWAN टैलेंट एजेंसी के साथ काम करती हैं। 

दीपिका को समन देने के लिए एजेंसी ने उन्हें कॉल किया था क्योंकि वह मुंबई से दूर गोवा में हैं। वहीं सारा और श्रद्धा को उनके घर जाकर अधिकारियों ने समन दिया है। रकुल, सिमोन और अन्य को फोन पर बुलाया गया है। 

बता दें कि सारा और श्रद्धा से NCB 26 सितंबर को पूछताछ करेगी, जबकि रकुल, श्रुति मोदी और सिमोन खंबाटा को 24 सितंबर को तलब किया गया है। दीपिका फिलहाल एक शूट के लिए गोवा में हैं लेकिन वह जल्द ही मुंबई आने वाली हैं क्योंकि उनसे 25 सितंबर को पूछताछ होनी है। 

दीपिका का नाम सामने कैसे आया?

दीपिका का नाम एक व्हाट्सएप चैट में से उभरा था जो जया साहा के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप की थी और जाहिर तौर पर इसका इस्तेमाल ड्रग्स के ‘लेनदेन’ के लिए होता था। चैट अक्टूबर 2017 की है जिसमें ‘D’, ‘K’ से  “माल” के बारे में पूछ रही हैं। जिसका ‘K’ ने जवाब दिया कि उसके पास यह है, लेकिन घर पर है। आगे ‘K’ ने कहा कि वह ‘अमित’ से पूछ सकती हैं अगर वो चाहती हैं तो। तब ‘D’ ने स्पष्ट किया कि उसे “हैश” की जरूरत है न कि “weed” की। यहां पर ‘D’ मतलब दीपिका पादुकोण है।

रिया ने लिया था सारा और श्रद्धा का नाम 

NCB ने बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की मुख्य आरोपी ‘रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान सारा और रकुल का नाम लिया है। इसके अलावा फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का भी नाम बताया था।’ 

जया साहा ने बताया श्रद्धा का ड्रग्स कनेक्शन 

एजेंसी पिछले दो दिनों से टैलैंट मैनेजर जया साहा को ग्रिल कर रही है और इस दौरान, उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि ‘वह श्रद्धा कपूर के लिए CBD ऑयल मंगाती थी जो भारत में बैन है। साथ ही ये CBD ऑयल वह सुशांत, रिया चक्रवर्ती, फिल्म निर्माता मधु मंटेना और अपने लिए भी मंगाती थी।’ सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें