पुलिस और एसओजी टीम से अंतर्राज्यीय भैंस चोर से मुठभेड़,चोर के पैर में लगी गोली

भास्कर समाचार सेवा

नौहझील-गुरुवार देर रात बाइक सवार एक अंतर्राज्यीय भैंस चोर की नौहझील पुलिस और एसओजी टीम से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली भैंस चोर के पैर में लगी है,जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गोली लगने से घायल हुए अंतर्राज्यीय भैंस चोर निजामुद्दीन पुत्र शेरखां निवासी रोहिन्दा थाना अर्निया बुलंदशहर को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि पिछले तीन महीने पहले थाना नौहझील क्षेत्र के गांव मुसमुना में भाजपा नेता हरीश चौधरी के घर से पांच भैंस चोरी हुईं थीं। इसी गैंग ने भैंस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि भैंस चोर गैंग का सरगना निजामुद्दीन देर रात क्षेत्र के गांव नौशेरपुर के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे पारसौली की ओर जा रहा था। जिसकी भनक पुलिस को लग गई। सूचना के बाद एसओजी टीम प्रभारी राकेश यादव व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने मय पुलिस उसका पीछा करना शुरू किया। रास्ते में चारों ओर से घिरने पर बाइक पर सवार भैंस चोर निजामुद्दीन ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने बचाव में फायरिंग करते हुए उसके पैर में गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुए भैंस चोर निजामुद्दीन को पकड़ लिया गया है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना स्थल पर सीओ मांट रविकांत पाराशर व एसपी देहात त्रिगुण विनेश भी पहुंच गए।
जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर नौहझील प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि बीते दो सप्ताह से पुलिस टीम इस अंतर्राज्यीय भैंस चोर की तलाश में जुटी हुई थी। जिसे आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा व कारतूस और बाइक बरामद हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें