किसानों ने पैदल मार्च कर पहलवानों के लिए मांगा न्याय

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर गुरुवार को जिला मेरठ की भाकियू इकाई ने पैदल मार्च किया। जिसकी अगुवाई जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने की। किसान पहले कमिश्नरी पार्क पर एकत्रित हुए, उसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया।

किसानों ने एकत्र होकर देश के गौरव, पहलवानों एवं बेटियों के लिए न्याय की मांग की। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया, ज्ञापन सौंपने के बाद भाकियू कार्यकर्ता शोरम खाप मुख्यालय पर गए, जहां आयोजित पंचायत में शामिल हुए। उन्होंने बताया, पंचायत में प्रदेश महासचिव सतबीर सिंह, नरेश मवाना, विनेश छुर, देशपाल, बबलू, सुभाष सभासद, वीरपाल, गजेंद्र, नीरज, अंकित जमालपुर, बिके, हैप्पी, विनय, बंटी, वीरेंद्र, विक्रांत, रोबिन, मोनू, सत्येंद्र आदि किसानों ने हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें