कुत्ते की मौत से आहत छात्रा पानी की टंकी से कूदी, हालत नाजूक

कंकरखेड़ा क्षेत्र के डिफेंस एंकलेव की घटना

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जानवरों से प्रेम करने वाली छात्रा एक आवारा कुत्ते की मौत को दिल से लगा बैठी। दो दिन से वह तनाव में थी, परिजनों ने छात्रा को सदमे से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। शुक्रवार सुबह छात्रा घर से निकली और पानी की टंकी से नीचे कूद गई। घायल छात्रा को पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के लिए रैफर कर दिया। घटना से परिवार वालों का बुरा हाल है। उन्हें उम्मीद नहीं थी छात्रा ऐसा कदम उठाएगी।

घटना थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के डिफेंस एंकलेव की है। संजय त्यागी गेल कंपनी में अधिकारी है। वे मूल रूप से सरधना के गांव काकेपुर के रहने वाले है। उन्होंने बताया, उनकी बेटी गौरी त्यागी (25) ने हाल ही में नीट क्वालीफाई किया है। बुधवार को एक आवारा कुत्ते की मौत हो गई थी, जिसकी मौत से गौरी काफी आहत हुई। इसका जिक्र उसने घर में भी किया था, वह तभी से परेशान और उदास थी। उसे काफी समझाया गया, लेकिन वह कुत्ते की मौत को दिल से लगा बैठी। रातभर वह सदमे में रही और शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे घर से निकल गई। पंद्रह मिनट बाद ही उन्हें खबर मिली कि गौरी ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया है। गौरी को तभी नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे मिमहेंस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।

घर में पाल रखे हैं दर्जनभर आवारा कुत्ते
संजय त्यागी ने बताया, गौरी को जानवरों से काफी प्यार है। वह आवारा कुत्तों से भी काफी लगाव रखती है। आधा दर्जन से अधिक कुत्तों को उसने पाल रखा है, सभी कुत्ते आवारा है, जिनकी वह देखरेख करती है। उन्हें खाना खिलाती है, तबियत खराब होने पर डाक्टरों को भी दिखाती है। एक कुत्ते की मौत का गौरी इतना सदमा लेगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना