नवरात्र व दुर्गापूजा के मद्देनज़र प्रधान व बीडीसी संग जनसेवियों ने कराया जलनिकासी का समाधान

दुकानदारो ने की पक्का नाला निर्माण की मांग। भाजपा नेता के आश्वासन पर माने व्यापारी।

मिहींपुरवा/बहराइच l थाना मोतीपुर अंर्तगत मोतीपुर गांव में लकड़ी मंडी  मार्ग पर विगत कई वर्षों से जलभराव की समस्या ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई थी ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को इस समस्या के बाबत कई बार अवगत भी कराया गया  किन्तु प्रशासन की ओर से जल निकासी समस्या का कोई उचित समाधान नही किया गया।
नवरात्र एवं दुर्गा पूजा के सकुशल संपादन हेतु सोमवार को ग्रामीणों एंव जनसेवियों के सहयोग से जेसीबी मंगवाकर वर्षो से जमे इस जल भराव के निराकरण हेतु करीब 100 मीटर लम्बा नाला खुदवाया गया। नाला खुदते ही वर्षों से भरा जल नाले के माध्यम से होता हुआ गांव के बाहर निकल गया जिससे राहगीरो व ग्रामीणो को काफी राहत मिली।
ग्रामीणों का कहना है कि शासन से इस समस्या को लेकर काफी बार कहा गया किन्तु इस पर कोई ध्यान नही दिया गया। जनसेवियों की ओर से कराए गए इस कार्य हेतु हम उन्हें धन्यवाद दिया। ग्रामीणो का कहना है कि जनहित के इस कार्य से हम लोग काफी हर्षित हैं।
भाजपा नेता व बीडीसी राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि नवरात्र व दुर्गापूजा के तहत थाने में आयोजित बैठक में उच्चअधिकारियों को मोतीपुर जलभराव की समस्याओं से अवगत कराया गया था उसके बाद जनसहयोग से सड़क के किनारे अस्थायी तौर पर नाला खुदवा कर वर्षो से बनी जलनिकासी की समस्या को हल किया जा रहा है। विधायक बलहा से मिल कर जल्द ही पक्का निर्माण करवाया जायेगा।

दुकानदारो ने की पक्का नाला निर्माण की मांग। भाजपा नेता के आश्वासन पर माने व्यापारी

मार्ग किनारे नाला खुदने से मार्ग पर जलभराव खत्म हुआ जिससे राहगीरो व ग्रामवासियों को काफी राहत महसूस हुई वहीं दूसरी ओर नाला खुदाई से मार्ग किनारे बनी दुकानो के सामने गड्ढा हो गया जिस पर दुकानदारो का कहना है कि सिर्फ जेसीबी से नाला खुदवा देना ही समस्या का स्थायी हल नहीं है कुछ दिनो में यह नाला फिर पट जायेगा। नाले का पक्का निर्माण कराया जाए ताकि भविष्य में यह नाला सुरक्षित रहे एवं हमेशा इससे जल निकास होता रहे। दुकानदारों की समस्याओं पर भाजपा नेता एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि दुकानदारों की समस्याओं से विधायक  बलहा को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अतिशीघ्र नाले का निर्माण कराया जायेगा किन्तु आगामी त्योहारों को देखते हुये जलनिकासी हेतु अभी कच्चा नाला खुदवाना आवश्यक था।

नवरात्र व दुर्गापूजा को लेकर थाने में आयोजित बैठक में उच्चअधिकारियों को मोतीपुर जलभराव की समस्याओं से अवगत कराया गया था उसके बाद जनसहयोग से सड़क के किनारे अस्थायी तौर पर नाला खुदवा कर वर्षो से बनी जलनिकासी की समस्या को हल किया जा रहा है। विधायक प्रतिनिधि से मिल कर जल्द ही पक्का निर्माण करवाने की बात कही गयी है।
           राजेश कुमार गुप्ता
  भाजपा नेता एंव क्षेत्र पंचायत सदस्य

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट