पीड़ित लोगो की सहायता के लिए स्कूली बच्चों ने शुरू किया कोविड 19 सहायता केंद्र

स्टूडोमेट्रिक्स संघठन के तहत कोरोना के प्रकोप से पीड़ित लोगो की सहायता के लिए लगभग दो सौ स्कूली बच्चों ने शुरू किया कोविड 19 सहायता केंद्र जो देश के सभी शहरो में कोरोना पीड़ितों की हरसम्भव मदद निःस्वार्थ भाव से कर रहे हैं। कोई भी कोरोना पीड़ित किसी भी सहायता के लिए संघटन द्वारा बनाये गए ग्रुप http://bit.ly/covidसहायता के माध्यम से संपर्क कर मदद के लिए मैसेज भेज सकता हैं | संघटन द्वारा पीड़ित को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जायेगा । पिछले दो हफ्तों से दिल्ली , नोएडा , हरयाणा , हैदराबाद , मेरठ , सहारनपुर , देहरादून , लखनऊ, गोवा चेन्नई आदि शहरों में यह सहायता केंद्र कई पीड़ित लोगो की जान बचा चुका हैं। प्रतिदिन संघटन सैकड़ो लोगो की मदद करता आ रहा हैं । इस नेक’काम में हाथ बटाने के इक्छुक स्कूली बच्चे वोलन्टीयर बनने के लिए नीचे दिए गए नंबरों से संपर्क कर सकते हैं ।    रिषय गुप्ता + 7534907155  अवनि सिंह +91 9557441988  अंश गर्ग +91 9675061746

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें