
भास्कर समाचार सेवा
बदायूं । देवथान एकादशी के पावन पर्व पर हारे के सहारे प्रभु श्याम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया| नगर में श्री श्याम कृपा परिवार की ओर से भव्य भावपूर्ण निशान पदयात्रा का आयोजन स्थानीय मिनी रिंग्स सरला परमार्थ ट्रस्ट ओवरब्रिज के नीचे से प्रारंभ होकर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए भामाशाह चौक, लवेला चौक, बाबूराम मार्केट चौक, रजी चौक, सुभाष चौक होते हुए आर्यसमाज चौक श्री चार धाम खाटू श्याम मंदिर में प्रथम पड़ाव पर दर्शन करते हुए सर्राफा बाजार, बड़े बाजार, खैराती चौक, नेहरू चौक,गोपी चौक लाल पुल होते हुए लगभग 12 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जजपुरा उझानी रोड बदायूं नरेश श्री खाटू श्याम मंदिर पर जाकर सम्पूर्ण हुई |
भावपूर्ण निशान यात्रा में सैकड़ों लोगों ने प्रभु श्याम जी रथ के आगे झाड़ू से सफाई करते हुए पुष्प वर्षा के साथ ही प्रभु श्याम का निशान हाथो में उठाते हुए इत्र वर्षा ढोल नगाड़ों के बीच जयजय कार करते हुए प्रभु श्याम जी का गुणगान किया | जगह जगह भक्तों ने रथ में विराजमान प्रभु श्याम का दर्शन कर आरती करके प्रसाद ग्रहण किया यात्रा में बदायूं नगर पालिका चेयरपर्सन दीपमाला गोयल सहित सभी श्यामप्रेमियों ने हिस्सा लिया| श्री श्याम कृपा परिवार की ओर से प्रभु श्याम जी का केक काटकर बड़े धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया|नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया कि पंचाग तिथि के अनुसार देवठान एकादशी पर पूरे देश में प्रभु श्याम जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है| इस निशान पदयात्रा में विनय चतुर्वेदी,सोनू वर्मा,सौरभ गुप्ता, राजीव गुप्ता, विनय गुप्ता , अमित साहू, अनुराग गुप्ता, अनुपम जोहरी, सचिन भारद्वाज,गगन, राजकमल गुप्ता, कृष्णा, हर्ष रावत, सुधीर गुप्ता, आगेश गुप्ता व अमित वैश्य आदि का विशेष सहयोग रहा।