पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी, पटरी वालों की आर्थिक स्थित हुई मजबूत : साकेंद्र प्रताप

भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जब भंयकर कोरोना महामारी चल रही थी तब प्रधानमंत्री ने रेहडी पटरी वालों को स्वालंबी बनाने एवं आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिये स्वनिधि योजना शुरू की। इस योजना में रेहडी पटरी वालों को कारोबार बढ़ाने के लिए 10 हजार, 20 हजार एवं 50 हजार ऋण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना को सफलतापूर्वक संचालित हुए आज 01 जून,2023 को 3 वर्ष पूरे हुए है, जिसके उपलक्ष्य में पुरे प्रदेश में स्वनिधि उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी, पटरी वालों की आर्थिक स्थित मजबूत हुई है और उनके जीवन में खुशहाली आई है। यह योजना प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच एवं अंत्योदय की भावना को साकार कर रही है कि एक छोटा स्ट्रीट वेंडर भी अपना स्वरोजगार स्थापित कर सम्मान के साथ अपना जीवनयापन कर सकता है।
जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका बिजनौर के एजाज अली हाल में आयोजित होने वाले स्वनिधि उत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उनके द्वारा नगर पालिका बिजनौर प्रांगण में आयोजित स्वनिधि महोत्सव स्टाल प्रर्दशनी का फीता काटकर व नारियल फोड़कर विधिवत स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम का श्ुभा रम्भ तथा स्टालों का बारीकी के साथ निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि संचालित पीएम स्वनिधि योजना का लाभ जिले के सभी 18 नगर निकायों के पटरी दुकानदारों को उपलब्ध करते हुए अन्य स्ट्रीट वेण्डर्स को उक्त योजना से लाभान्वित करने के लिए लगातार प्रेरित किया जाय।
इस अवसर पर उक्त योजना में बैंक से ऋण लेकर प्रक्रिया अंतर्गत छूटे पथ विक्रेताओं को जोड़कर लाभान्वित किया गया तथा स्ट्रीट वेंडर एवं उनके परिवारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सवास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया, स्वनिधि उत्सव में नए पथ विक्रेताओं का पंजीकरण भी कराया गया साथ ही श्रम विभाग में पंजीकृत लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ स्वनिधि के लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया।और समय से ऋण चुकता करने वाले एवं डिजिटल लेनदेन करने वाले वेंडर को समानित भी किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी डूडा शक्तिसरन श्रीवास्तव ने स्वनिधि योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि योजना में पात्र रेहडी पटरी वालों को 10 हजार से 50 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया जाता है, जिसे समय से अदा करने पर लाभार्थी को 07 प्रतिशत की सब्सिडी प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी द्वारा 10 हजार का ऋण चुका देने पर 20 हजार रुपये का ऋण मिलता है तथा 20 हजार से बढ़ कर ये 50 हजार रुपये तक पहुंचता है। उन्होंने यह भी बताया कि डिजीटल लेन-देन करने पर 1200 रुपये तक का वार्षिक कैशबैक प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक वेंडर उक्त योजना का लाभ लेने के लिये आधार कार्ड, बैंक की पासबुक एवं दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आएं। इस अवसर पर एलडीएम वीके बंसल, डीसी एनआरएलएम ज्ञान सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेन्द्र मिश्र, प्रभारी अधिकारी नगर पालिका शमीम अहमद के अलावा सभी नगर पालिका सभासद एवं लाभार्थी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें