
“गाँधी जी का सपना स्वच्छ भारत अपना”लघु फ़िल्म के अदाकारों की भूमिका ने जिले का बढ़ाया मान
बहराइच। स्वछता की अलख जगा रही बहराइच की युवा टीम द्वारा बनाई गई शॉर्ट फ़िल्म,,,देश के “प्रधानमंत्री “नरेन्द्र मोदी” के सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छ भारत अभियान के मद्देनजर स्वछता का महत्व समझाने को लेकर बहराइच की बी0 स्टार ग्रुप की युवा टीम ने “राष्ट्रपिता महात्मा” “गांधी” जी की जयन्ती के अवसर को ध्यान में रखते हुए बनाई एक शॉर्ट फ़िल्म,”गांधी जी का सपना स्वच्छ भारत अपना”इस शॉर्ट फिल्म को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है इस शॉर्ट फिल्म के माध्यम से ये सन्देश दिया गया है कि हमारे जीवन मे स्वछता का क्या महत्व है।वंही इस शॉर्ट फ़िल्म के डायरेक्टर/राईटर महताब आलम,कैमरामैन व एडिटर क़ामिल व इस शॉर्ट फ़िल्म में डॉक्टर का किरदार निभाया है नूर आलम वारसी ने वंही इस शॉर्ट फ़िल्म में मो0 शाहिद व संतोष यादव के साथ ही अन्य और सदस्यों ने अच्छे अभिनय से एक सन्देश दिया है।