स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 17 भारतीय बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपये के कर्ज के डिफल्टर विजय माल्या देश से फरार हैं, माल्या को लंदन से वापस देश लाने के लिये सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है, काफी हद तक भारत सरकार को इसमें कामयाबी भी मिलती दिख रही है, कभी भारत के टॉप बिजनेसमैन में गिने जाने वाले विजय माल्या अपने लाइफस्टाइल और लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे।
तीन शादियां, कई बार प्यार
किंगफिशर के मालिक के बारे में कहा जाता है कि उन्होने अब तक तीन शादियां की है, इसके साथ ही उन्हें कई बार प्यार हो चुका है, विजय ने पहली शादी एयर इंडिया की पूर्व एयर होस्टेस समीरा तैयबजी से की थी, दोनों की मुलाकात साल 1986 में फ्लाइट में हुई थी, ये मुलाकात प्यार में बदल गई, कुछ समय बाद ही खुद से उम्र में बड़ी समीरा से माल्या ने शादी कर ली।
समीरा से बेटा
समीरा और विजय माल्या की शादी ज्यादा लंबा नहीं चल सकी, सिर्फ एक साल में ही दोनों ने तलाक लेने का फैसला ले लिया, सिद्धार्थ माल्या समीरा तैयबजी के ही बेटे हैं, फिर विजय माल्या ने दूसरी शादी साल 1993 में रेखा से की, रेखा उनके बचपन की दोस्त थी, उन्हें जैसे ही पता चला कि रेखा का तलाक हो गया है, उन्होने तुरंत उन्हें शादी के लिये प्रपोज कर दिया, विजय माल्या से पहले रेखा की दो शादी असफल हो चुकी थी।
दो बच्चे फिर हुए
पहले दो शादियों से रेखा के दो बच्चे थे, कबीर और लैला, लैला को माल्या ने अडॉप्ट कर लिया, फिर बाद में विजय माल्या और रेखा की लिएना और तान्या नाम की दो बेटियां हुई, इसके बाद इन दिनों माल्या का नाम कभी किंगफिशर एयरलाइंस में एयरहोस्टेस रही पिंकी लालवानी से जुड़ रहा है, कहा जा रहा है कि दोनों ने लंदन में शादी कर ली है, हालांकि इस बात की पुष्ट जानकारी नहीं है, पिंकी भारत में आईपीएल के दौरान कई जगह माल्या के साथ नजर आया करती थी, लंदन में भी वो साथ ही नजर आती थी।