
नई दिल्ली (ईएमएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिलने मिलने की संभावना आगामी कुछ दिनों तक बहुत कम है। राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी बेहद खराब श्रेणी में हैं। रविवार की नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में बारिश होने की वजह से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन उसका असर स्थायी नहीं है। एनसीआर में बारिश होने की वजह से ठंड का अहसास जरूर बढ़ गया है, लेकिन हवा की गति कम होने की वजह से सुबह के समय कोहरे का प्रकोप अभी जारी रहेगा। भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। सोमवार को दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 314 दर्ज किया गया। राजधानी में मुंडका सबसे प्रदूषित इलाका रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली में रविवार को 25 इलाके में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक मुंडका में 370, आनंद विहार में 367, आरके पुरम में 345, नेहरू नगर में 366, पटपड़गंज और विवेक विहार में 353, जहांगीरपुरी में 348, नॉर्थ कैंपस में 297, श्री अरबिंदो मार्ग में 295, नरेला में 292, आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 में 289, मथुरा रोड़ में 285 व डीटीयू में 258 एक्यूआई दर्ज किया गया। भारत मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 10 रहने की उम्मीद है। रविवार को अधिकतम तापमान 26 दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले कुछ दिनों तो कोहरे छाये रहने की संभावना है। हवा की गति आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रहने के आसार है। सुबह के समय कोहरा छाए रहने की आशंका है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। सफर इंडिया के अनुसार रविवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 131 दर्ज की गई। वहीं, पीएम 10 की मात्रा करीब 224 दर्ज की गई।