जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियोें को किया इधर से उधर, देखे पूरी लिस्ट 

लखनऊ । जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सोमवार की देर रात अपने अधीनस्थ अधिकारी एक आईएएस और पांच पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया है। ये बदलाव लोकसभा चुनाव को मद्देनजर किया जाना बताया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी अभिनव श्रीवास्तव को बख्शी का तालाब उपजिलाधिकारी बनाया है। इनके अलावा निधी गुप्ता वत्स को उपधिलाधिकारी न्यायिक बख्शी का तालाब से लखनऊ भेजा गया है। विकास सिंह को अपर नगर मजिस्टेट छह को उपजिलाधिकारी मलिहाबाद बनाया गया है।

वही, मलिहाबाद के उपजिलाधिकारी जयप्रकाश को विकास सिंह की जगह भेजा गया है। पल्लवी मिश्रा को उपजिलाधिकारी बख्शी का तालाब से डिप्टी कलेक्टर राजस्व और सृष्टि धवन को डिप्टी कलेक्टर राजस्व से उपजिलाधिकारी बख्शी का तालाब भेजा गया है। जिला प्रशासन के सूत्रों की माने लोकसभा चुनाव को लेकर यह बदलाव किया गया और आगे भी कई अधिकारी बदले जायेंगे।

नगर व सोनपुर थानाध्यक्ष समेत 79 पुलिस ऑफिसरोंं का तबादला

छपरा । सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने सोनपुर व नगर थानाध्यक्ष समेत 79 पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया। डीआइजी ने मंगलवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में एक जिले में 3 वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है । उन्होंने कहा कि स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों की सूची को अनुमोदन के लिए जोनल आईजी को भेजी जा रही है । जोनल आईजी से स्वीकृति मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

बैठक में 12 पुलिस निरीक्षक, 24 पुलिस अवर निरीक्षक, 28 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक तथा 15 प्राअनि को स्थानांतरित किया गया है । डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि सारण जिले के नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पंडित, सोनपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के अलावा पुलिस निरीक्षक शंभू शरण सिंह, राजीव नयन कुमार सिंह, दिनेश पासवान तथा शशिभूषण चौधरी, सीवान के वाहिद नट, ललन कुमार, गोपालगंज के विमल कुमार सिंह, राम सेवक प्रसाद यादव, विजय कुमार वर्मा, बालेश्वर राय का स्थानांतरण किया गया है । इसी तरह पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों में सारण जिले के ददन सिंह, अरविंद, अशोक कुमार प्रसाद, शंभू प्रसाद सिंह, रामाशंकर राय, विजय कुमार मिश्रा, विजेंद्र कुमार, नागेन्द्र प्रसाद, मोहन सिंह, नागेंद्र सिंह, पशुपति सिंह, चंद्र मोहन सिंह, अनिल कुमार सिंह, नवल सिंह, राजेश प्रसाद सिंह आदि को एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है । 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें