BIG BREAKING : अहमदाबाद में गिरी 4 मंजिला इमारत, मलवे में दबे कई लोग

नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद में रविवार रात एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। जानकारी के मुताबिक, मलबे के नीचे करीब 10 लोग दबे हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।मलवे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इसी बीच गुजरात से गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि नगर निगम टीमें, राज्य सरकार, एनडीआरएफ की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ की पांच टीमें मौके पर तैनात है। साथ ही उन्होंने कहा कि मशीनरी तुरंत तैनात की जाएगी।

एडिशनल चीफ फायर ऑफिसर राजेश भट्ट का कहना है कि 10 लोग फंसे हुए हैं। दो मलवे से निकाला गया है। इस बिल्डिंग में 32 फ्लैट थे।  नोटिस दिया गया था और इसे खाली कर दिया गया था। अब पता लगाया जाएगा कि फिर लोग वहां कैसे चले गए। बचाव कार्य जारी है।

राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें गांधी नगर से अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुकी हैं। दो लोगों के बचाया जा चुका है। 10 लोग अब भी मलवे में फंसे हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें